तीन अक्षर वाले शब्द –
हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको तीन अक्षर वाले शब्द के बारे में । इन सब चीजें का बच्चों को जानकारी रहनी चाहिए । अगर कोई उनसे इन सब चीजें के बारे पूछ लेे तो बच्चे इन सब चीजें के बारे में नहीं बता पाते हैं ।
अगर बच्चे इन सब मात्रा और अक्षरों के बारे में नहीं जानते हैं तो वह जल्दी से हिंदी पढ़ना नहीं सीख पाते हैं । यह सब मात्राएं और तीन अक्षर वाले शब्द के बारे में कक्षा 1 या 2 में पढ़ाया जाता है । में आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके से बताऊंगा कि बच्चों को समझने में आसानी होगी ।
आज का दौर इंटरनेट का है । जिस कारण बच्चे किताब से ज्यादा मोबाइल पर पढ़ना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । इसीलिए मेरा भी एक छोटा सा प्रयास है कि में भी उनके लिए तीन अक्षर वाले के बारे में बताएं । जिससे उनको इन सब अक्षरों के बारे में पता चल सके ।
नीचे तालिका में मैंने तीन अक्षर वाले शब्द के कुछ उदाहरण दे रखे हैं । जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें और समझें ।
तीन अक्षर वाले शब्द के कुछ उदाहरण
सड़क | धनक | सनक | भगत | मरत |
घमंड | पटक | अगर | पलंग | करात |
रनमं | सनम | पलक | जगत | झनक |
रजल | ग़ज़ल | मगर | परत | तुनक |
रकला | गजक | झलक | नरख | पकड़ |
तीन अक्षर वाले शब्द से बने कुछ वाक्यों के उदहारण
1. | मदन मुझसे गुस्से में है । |
2. | रमन मेरा साला है । |
3. | पलक मेरी बेटी है । |
4. | में गजक खा रहा हूं । |
5. | तुम्हारे इधर कौन था । |
6. | सड़क पर वाहन चलते हैं । |
7. | चंदन मेरा अच्छा दोस्त है । |
8. | सीता ग़ज़ल गा रही थी । |
9. | सब्जी में नमक कम है । |
10. | पवन अच्छा लड़का है । |
11. | अच्छे करम करना चाहिए । |
12. | में गरम दूध नहीं पिया था । |
13. | सनम उसकी बहन है । |
14. | पालक ठंडी होती है । |
15. | लालच बुरी बला है । |
16. | मुझे कमल का फूल अच्छा लगता है । |
17. | कलम से आप झगड़ा मत करो । |
18. | एक दिन तो सबको मरना है । |
19. | उसने रामू को पटक दिया । |
20. | भरत मेरा चाचा है । |
conclusion
आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई तीन अक्षर वाले शब्द की जानकारी अच्छी लगी होगी । इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनके बच्चों को भी इन सब चीजें का ज्ञान हो सके ।
अगर बच्चों को इन सब चीजें के बारे में पता रहेगा तो वह जल्दी से हिंदी पढ़ना लिखना सीख पाएंगे । मैंने और भी मात्राओं के बारे में पोस्ट लिख रखी है आप उन्हें भी पढ़ें । जिससे आपको और भी आसानी होगी ।
अगर आपको मुझसे या मेरी किसी पोस्ट से कुछ शिकायत है तो मुझे कॉमेंट में जरूर बताए । में आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा ।
मिलते हैं अगली पोस्ट में कुछ ऐसे ही नई जानकारी लेकर तब तक आप अपना ख्याल रखें ।
must read Related Post –