11 May 2022 Panchang In Hindi –
11 May 2022 Panchang In Hindi का पंचांग जानने से पहले में आपको यह बता दू की पंचांग का इस्तेमाल क्यों करते हैं ? हमारे देश में हिन्दू धर्म में कोई नया व्यवसाय करना चाहता है या शादी – विवाह हो तो इनको करने से पहले लोग शुभ मुहूर्त देखते हैं । कौन से तारीख में शुभ रहेगा या नहीं ।
शादी – विवाह , त्योहार , व्रत , कोई नया व्यवसाय करने के लिए शुभ मुहूर्त देखने के लिए पंचांग का इस्तेमाल किया जाता है ।
पंचांग से हमें यह पता चलता है कि किसी व्यवसाय करने या शादी , व्रत के लिए कौन सा दिन सही है और उस दिन कितने बजे से कितने बजे तक समय शुभ रहेगा , और कितने बजे से कितने बजे तक समय अशुभ रहेगा ।
इसीलिए लोग पंचांग को किसी व्यवसाय करने या कोई अच्छा काम करने से पहले पंचांग को महत्व देते हैं । पंचांग को देखे बिना कई लोग किसी कार्य , व्यवसाय आदि को नहीं करते हैं ।
आपको हर दिन पंचांग को देखना चाहिए । जिससे से हमें शुभ-अशुभ समय का पता चलता है । दिन का सबसे शुभ समय अभिजीत मुहूर्त होता है तो साथ ही राहु काल का समय भी होता है जिसमें किसी भी कार्य या यात्रा को आरंभ नहीं करना चाहिए।
आज की तिथि 11 May 2022 Panchang In Hindi
चंद्रोदय | 14:07:36 |
चंद्रास्त | 02:32:22 |
सूर्योदय | 05:33:11 |
सूर्यास्त | 19: 02:05 |
तिथि दशिमी | 19:32:05 तक |
करण तैतिल | 07:30:02 तक |
नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी | 19:2:15 तक |
योग व्याघात | 19:25:59 तक |
करण गर | 19:33:15 तक |
पक्ष | शुक्ल पक्ष |
वार | बुधवार |
अशुभ मुहूर्त 11 May 2022 Panchang In Hindi
शुभ मुहूर्त और अशुभ मुहूर्त देखने की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है । मुहूर्त दो तरह के होते हैं पहला शुभ मुहूर्त और दूसरा अशुभ मुहूर्त । शुभ मुहूर्त 15 होते हैं और अशुभ मुहूर्त 15 होते हैं । कुल 30 मुहूर्त होते हैं ।
READ ALSO
जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
Anar Ko English Mein Kya Kahate Hain
अगर आप अशुभ मुहूर्त में किसी व्यवसाय या शादी विवाह करोगे तो उसमे आपको किसी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा ऐसा माना जाता है । जिस कारण लोग अशुभ मुहूर्त देखते हैं ।
राहु काल | 12:17 PM से 1:57 PM |
यम घंत काल | 7:17 AM से 8:57 AM |
कुलिक | 10:37 AM से 12:17 PM |
दू मुहूर्त काल | 11:50 AM से 12:44 PM |
वज्रयाम काल | 2:40 AM से 4:17AM |
शुभ मुहूर्त 11 May 2022 Panchang In Hindi
जैसा कि मैंने आपको उपर की लाइनों में बताए है कि 15 शुभ मुहूर्त और 15 अशुभ मुहूर्त होते हैं । शुभ मुहूर्त में अगर आप किसी व्यवसाय या शादी विवाह करेंगे तो उसमे आपको परेशानी नहीं आएगी ।
अभिजीत मुहूर्त | नहीं है । |
अमृत काल | 12:51 PM से 2:30 PM |
ब्रम्हा मुहूर्त | 4:01 AM से 4:48 AM |
अब आपको सही से समझ में आ गया होगा की पंचांग क्या होता हैं । पंचांग से आप शुभ और अशुभ दिन और समय का पता लगा सकत हो । उसको बाद आप अपने व्यवसाय , शादी को बिना किसी परेशानी के कर सकते हो । पंचांग का हमरे जीवन में एक विशेष महत्व होता है ।
आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी 11 May 2022 Panchang In Hindi अच्छी लगी होगी । इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी अगर किसी व्यवसाय या शादी करना चाहते हैं तो उनको शुभ मुहूर्त पता चल सके ।
अगर आप पंचांग से जुड़ी जानकारी हर दिन लेना चाहते हैं तो मेरी website को add To Home कर सकते हैं । जिससे आपको हर दिन का पंचांग शुभ मुहूर्त आदि पता चलता रहेगा ।