हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे औ की मात्रा वाले शब्द ( Au Ki Matra Wale Shabd ) के बारे में ।
क्योंकि छोटे बच्चों को इन सभी औ की मात्रा के शब्द ( Au Ki Matra Ke Shabd ) आदि का ज्ञान होना चाहिए ।
अगर उनको इन सभी की जानकारी नहीं रहेगी तो वह जल्दी से हिंदी लिखना या पढ़ना नहीं सीख पाएंगे । अगर उनको इस की जानकारी होगी तो वह यह जान सकेंगे कि कहा पर और की मात्रा का प्रयोग होना है और उसको कैसे पढ़ना है ।
इन सभी मात्राओं औ की मात्रा वाले शब्द Ao ki matra wale shabd को स्कूलों में Lkg , Ukg या 1 और 2 के क्लास के बच्चों को पढ़ाया जाता है ।
यहां पर में आपको औ की मात्रा वाले शब्द ( Au Ki Matra Wale Shabd ) के बारे में जानकारी दूंगा , जिनसे आपको काफी जानकारी मिलेगी।
औ की मात्रा वाले शब्द ( Au Ki Matra Wale Shabd )
औ की मात्रा वाले शब्द ( Ao Ki Matra Wale shabd )
1. क + च + ॏ + डी = कचौड़ी
2. म + ॏ + सी = मौसी
3. च + ॏ + डा = चौड़ा
4. फ + ॏ + डा = फौडा
5. ल + ॏ + की = लौकी
औ की मात्रा से बने शब्दों के उदाहरण :
1.चौड़ी
2. चौकी
3. नौ
4. सौगात
5. ख़ैर
6.बैर
7. खैनी
8. दौड़ा
9. जैम
10. तौना
Au Ki Matra Wale Shabd से बने वाक्यों के उदहारण :
1. कचौड़ी गरम हैं ।
2. वह मेरी मौसी हैं ।
3. मेरा सीना चौड़ा है ।
4. यह तेरा फौडा है ।
5. यह लौकी की सब्जी है ।
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको यह औ की मात्रा वाले शब्द ( Au Ki Matra Wale Shabd , Au Ki Matra ke shabd , Ao ki matra wale shabd ) जानकारी अच्छी लगी होगी । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनके बच्चों को भी औ की मात्रा वाले शब्द की जानकारी हो सके ।