दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, होस्टिंग के बारे में । अगर आप अपनी वेबसाइट बना रहे हैं या आपकी पहले से ही Blogger पर वेबसाइट बनी है ,और आप उसको WordPress पर ले जाना चाहते हैं। तो आपको Hosting की जरूरत पड़ेगी। में आपको बताने वाला हूं कि वेबसाइट के लिए Hosting कैसे खरीदते हैं।
वैसे india में Hosting देने वाली popular websites , Hostgator , and Bluehost हैं। आज के टाइम में Hosting देने वाली और भी website हैं जैसे – Siteground,Reseller,Hostinger etc.
लेकिन में आपको Hostgator से hosting लेने के बारे में बताने वाला हूं। इसमें आप 1 month or 3 month की Hosting लेकर try भी कर सकते हो । उसके बाद आप इसके regular user भी बन सकते हो।
अगर आपको इसकी Hosting पसंद ना आये तो आप Bluehost से भी hosting खरीद सकते हो।
Hostgator Se Hosting Kaise Kharide?- Hostgator से hosting लेने के लिए आपको एक Domain की जरूरत होगी जैसे .com .in .net etc. । जिसके लिए आप hosting खरीद रहे है। Hosting लेने से पहले ध्यान रहे कि बाद में आप domain बदल नहीं सकते, इसीलिए पहले सोच लें कि आपको किस domain पर Hosting लेना है।
Step 1. सबसे पहले आप Hostgator की official website पर जाएं।
Step 2. यहां पर आपको 4 तरह की hosting देखने को मिलेंगी ।आपको जो भी Hosting अच्छी लगे उसको सेलेक्ट कीजिए।
अगर आप एक domain के लिए Hosting लेना चाहते हैं तो starter को सेलेक्ट करें। इसमें आप एक ही WordPress blog बना सकते हैं।
अगर आप एक से अधिक domain के लिए Hosting लेना चाहते हैं तो Enterprise को सेलेक्ट कर सकते हैं।
जैसे ही आप किसी एक को सेलेक्ट करेंगे तो एक popup window show होगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से ही domain है कि नहीं।
जैसे ही आप yes पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक popup show होगा जिसमें आपको domain डालने को कहेगा। आप जिस domain के लिए hosting लेना चाहते हैं वो domain डालें।
Step 3. अब आपके सामने एक popup window show होगा। जिसमें आपको site lock or code guard लेने की जरूरत नहीं है। इसीलिए आप इन्हें delete वाले बॉक्स पर क्लिक करके हटा सकते हैं।
उसके बाद आप कितने समय के लिए hosting लेना चाहते हैं । उसको सेलेक्ट कर लें। सब कुछ करने के बाद continue पर क्लिक करें।
Step 4. अब आपको को login करने को कहा जाएगा।अगर आपके पास Hostgator का account नहीं है तो आप create an account पर क्लिक करके account बना सकते हैं। आप Google or Facebook से भी account बना सकते हैं।
Step 5. Login करने के बाद payment वाले सेक्शन में पहुंच जाएंगे। अब आप जिस method से payment करना चाहे उस method से payment कर सकते हैं।
Debit card से भी payment कर सकते हैं।
Payment करने के बाद आपने जिस e mail I’d se login किया था। उस पर e mail or message आ जाएगा। अब आपके द्वारा सफलता पूर्वक hosting खरीद ली है।
अब आपने hosting तो खरीद ली है। इसके बाद आपको Hostgator पर WordPress install करना होगा । उसके बाद ही आप अपना आगे का काम कर सकते है ।
बहुत जल्द ही में WordPress install करने के बारे में अगली पोस्ट के जरिए बता दूंगा।
में आशा करता हूं कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी । इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों को भी social media पर शेयर कीजिए ताकि आपके शेयर करने से किसी और कि भी हेल्प हो सके। मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए बाय बाय।
Thanks for reading।