हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा ( Jalebi Ko English Mein Kya Kahate Hain ) की जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? ज्यादातर जलेबी को उत्तर भारत में पसंदीदा मिठाई मानते हैं । जब भी कोई जलेबी को इंग्लिश में लिखता है या पढ़ता है तो जलेबी ही लिखता है ।
जबकि ऐसा नहीं जलेबी का भी इंग्लिश में कोई नाम होगा । बहुत से लोग जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? नहीं जानते हैं । यह जानकारी उन्हीं लोगों के लिए है । ताकि वह जान सके कि जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ।
जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? ( Jalebi Ko English Mein Kya Kahate Hain )
वैसे तो जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं कम ही लोग जानते हैं । लेकिन में आपको बताता हूं कि जलेबी को इंग्लिश में तीन या चार नामों से जाना जाता है । पहला नाम है Syrup Filled Ring , Sweetmeat , Funnel Cake और Rounded Sweet etc.
जलेबी की एक खास बात यह है कि लोग इसे भारत में ही नहीं विदेशों में भी मीठे में खाना पसंद करते हैं । बहुत से लोगों को जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं के अलावा ये भी पता नहीं है कि जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई है ।
अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? ( Jalebi ko English mein kya Kahate Hain ) । इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके कि जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ।
मिलते हैं अगली पोस्ट में कुछ ऐसे ही नई जानकारी लेकर तब तक आप अपना ख्याल रखें ।