बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ 2' का जलवा बरकरार है। फिल्म ने 23 दिनों में वर्ल्डवाइड 1095.83 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है ।
This is a paragraph (p)
This is a paragraph (p)
केजीएफी: चैप्टर 2' के लिए तीसरा हफ्ता सच में ईदी लेकर आया। यश (Yash) स्टारर इस फिल्म की कमाई की रफ्तार जहां बीच में थोड़ी कम हो गई थी ।
वहीं ईद के मौके पर और इसके बाद एक बार फिर इसने गजब की स्पीड (KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 22) पकड़ी है ।
तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से जहां 47 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं देशभर में करीब 95 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है ।
इस फिल्म की न सिर्फ कमाई की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि इसने कई नए रेकॉर्ड भी बनाए हैं ।
22 दिनों में हिंदी वर्जन से फिल्म की कुल कमाई अब 387.55 करोड़ रुपये हो गई है। ऐसे में इतना तो तय है कि यह आराम से 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी ।